तितली ने धारण किया रौद्र रूप, पूरे उफान पर है नदियां

ओड़िसा : चक्रवाती तूफान तितली के प्रभाव से पूरे राज्य में  मूसलाधार बारिश  हो रही है गुरुवार देर शाम  रात 8 बजे से राजधानी भुवनेश्वर, कटक, केंद्रपाड़ा, बालेश्वर, गंजाम, गजपति  आदि जिले में  भीषण बारिश हो रही है.

लगातार बारिश  होने से  कई नदियां  उफान पर आ गई हैं  इससे  राज्य का  बड़ा हिस्सा  बाढ़ की चपेट में आ गया है.  लोग छतों पर शरण लिए हुए हैं कई इलाकों का संपर्क  बाहरी दुनिया से कट गया है. राजधानी भुवनेश्वर एवं कटक में  भी स्थिति गंभीर है. यहां नीचे इलाकों में 3 से 4 फुट पानी  हिलोरा मार रहा .  लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है.  तूफान के बाद  इस बारिश ने लोगों पर आफत बनकर टूटी है.


Web Title : THE BUTTERFLY IS ROUDAR AS IT IS, THE WHOLE BOOM IS RIVERS