पुलिस और एटीएम लूटरों में मुठभेड़, चली कई राउंड गोलियां

पटना : एटीएम तोड़ रहे लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई. घटना कोतवाली थानांतर्गत बुद्ध मार्ग फ्लाईओवर के नीचे स्थित पीएनबी के एटीएम में शुक्रवार की देर रात दो बजे हुई.  

दरअसल, डीएसपी विधि व्यवस्था राकेश कुमार और थानेदार रामशंकर सिंह इलाके में गश्त कर रहे थे. इसी बीच किसी ने खबर दी कि पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम में लुटेरे घुसे हुये हैं. फौरन दोनों अफसर वहां पहुंचे और इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. तभी पुलिस को देख एटीएम लुटेरे फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में कोतवाली के थानेदार ने भी अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकालकर गोली चला दी. पुलिस के आक्रामक रुख को देखकर लुटेरे बैकफुट पर चले गए. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार चक्र जबकि लुटेरों ने दो राउंड फायरिंग की. अंधेरे का फायदा उठाकर लुटेरे भाग निकले. एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. लुटेरे एटीएम में ही गैस कटर और अन्य सामान छोड़कर भाग निकले थे जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.  

Web Title : POLICE AND ATM ENCOUNTER IN LUTRO, LASTED SEVERAL ROUNDS