मरीजो को करना पड़ेगा समस्याओ का सामना, महतारी और संजीवनी सेवा के कर्मचारी हड़ताल पर

रायपुर : साल के शुरुआत में 1 जनवरी को ही छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण सेवा 108 संजीवनी और 102 महतारी के कर्मचारी संघ ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. वेतन विसंगति को लेकर ये निर्णय लिया गया है. महतारी और संजीवनी सेवा पूरे प्रदेश में बंद हो जाने से प्रसूताओं और मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

- छत्तीसगढ़ में पूरी निष्ठा से सेवा दे रहे संजीवनी 108 और महतारी 102 के कर्मचारी वेतन विसंगतियों से काफी नाराज चल रहे हैं.

- इस संबंध में कर्मचारी संघ से शासन को कई बार अवगत कराया, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है.

- लिहाजा 1 जनवरी से पूरे प्रदेश में इस सेवा को बंद कर कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.







Web Title : THE PATIENT WILL HAVE TO PROBLEMS THE FACE, THE MAHTARI AND THE EMPLOYEES OF THE LIFE SERVICE ON STRIKE