UPSC रिजल्ट हुआ घोषित, उम्मीदवारों ने बताया पिछली बार से कठिन थी परीक्षा

यूपीएससी की परीक्षा इस साल रविवार 3 जून को आयोजित की गई थी जिसमें करीब 3 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, और इसके रिजल्ट की घोषणा आज upsc. gov. in पर कर दी गयी है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट www. upsconline. nic. in पर जाकर भी चेक कर सकते हैं

वे उम्मीदवार जिन्होंने यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा दी थी उन्होंने इस बार की परीक्षा को पिछले सालों के अपेक्षा अधिक कठिन बताया था

ऐसे चेक करें रिजल्ट
- अधिकारिक वेबसाइट upsconline. nic. in पर जाएं.
- Result- Civil Services(Preliminary) Examination, 2018 पर क्लिक करें.
- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट भी ले लें.


Web Title : UPSC RESULT WAS DECLARED, THE CANDIDATES WERE TOLD THE LAST TIME THE TEST WAS HARDER