केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू इन फैसलों पर लगेगी मुहर

नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संसद भवन एनेक्सी में शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हो रही इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे. बैठक की शुरुआत में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाए जाने को मंजूरी दी गई. इसके अलावा आर्म्स एक्ट में बदलाव और एफसीआई को 10 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए जाने के फैसले पर मुहर लग सकती है.

बीते बुधवार को भी कैबिनेट बैठक हुई थी जिसमें अहम फैसले लिए गए. प्याज के बढ़ते दाम को काबू में रखने के लिए प्याज आयात करने के फैसले को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 1. 2 लाख टन प्याज के आयात के सरकार के फैसले को मंजूरी दी. मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मीडिया को देते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1. 2 लाख टन प्याज आयात को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है.

Web Title : UNION CABINET MEETING BEGINS TO SEAL THESE DECISIONS

Post Tags: