कुपवाड़ा में घुसपैठ का प्रयास नाकाम, 2 आतंकी ढेर

पाकिस्तान सीमा पर मुंह की खाने के बावजूद अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वो सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश और सीजफायर का उल्लंघन जारी रखे हुए है. इसी कड़ी में उसने एक बार फिर से घुसपैठ कराने की कोशिश की, जिसको हिंदुस्तान के जाबाज सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया है.

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा  पर सेना ने घुसपैठ का प्रयास नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया है.

उन्होंने बताया कि सेना की कार्रवाई में दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं. फिलहाल मारे गए आतंकवादियों की पहचान और इनके संगठन की जानकारी नहीं मिल पाई है. खबर लिखे जाने तक सेना की कार्रवाई जारी रही. इससे पहले रविवार को भी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और पुलवामा में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे. इनमें से एक आतंकी कुपवाड़ा में मारा गया था, जबकि दो आतंकी पुलवामा में मारे गए थे. आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए थे.

इसके अलावा शनिवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक पाकिस्तानी स्नाइपर की गोली लगने से एक सैनिक शहीद हो गया था, जबकि सीमापार से हुई गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवान घायल हो गए थे.

शहीद सैनिक राइफलमैन वरूण कत्तल (21) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के मावा राजपुरा क्षेत्र के रहने वाले थे. सुंदरबनी सेक्टर में सीमापार से एक स्नाइपर द्वारा चलाई गई गोली उनको लगी थी, जिसमें वो शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई थी.

8 साल के दौरान 1435 बार तोड़ा सीजफायर

पिछले 8 साल के दौरान इस साल पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं सबसे ज्यादा हुई हैं. गृह मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में बताया कि इस साल पहले 7 महीने में प्रदेश में 1435 दफा पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ा गया, जिसमें 52 लोग मारे गए और 232 लोग घायल हुए.


Web Title : KUPWARA KEREN SECTOR INFILTRATION BID ELIMINATED TWO TERRORIST KILLED