24 फरवरी सें राज्यव्यापी अनीश्चितकालीन वाईल्ड कैट स्ट्राईक का आहवाहान

धनबाद : झारखण्ड राज्य बिजली कामगार युनियन के बैनर तलें प्रबंधन के वादा खिलाफी के विरूद्ध विद्युत कर्मियों ने जोड़ाफाटक सब स्टेशन के मुख्य द्धार पर जोरदार प्रदर्शन के साथ सभा की गई.

सभा को सम्बोधित करतें हुए यूनियन के प्रदेश महामंत्री राम कृष्णा सिंह ने बताया कि विद्युत बोर्ड के पुर्व अध्यक्ष , वर्तमान अध्यक्ष एवं निदेशक से तीन बार वार्ता हुई.

जिसमें समझौता हुआ कि स्नातकउर्तीण कर्मी को तृतीय श्रेणी में नियुक्त किया जायेगा साथ मेन्डज कर्मी कम्पयुटर परिचालक को नियमित किया जायेंगा, सेवा निवृत कर्मियों को मुफत में 200 युनिट बिजली दी जायेंगी और इन सब के लिए पत्र भी निर्गत किया गया, इसके बावजूद उक्त सुविधाएं अभी तक नही मिली.

27 जनवरी 2014 को भुतपुर्व विधुत मंत्री ने सारी मांगो को पुरा करने का आश्वासन दिया जो महज औपचारिकता बनकर ही रह गई हैं.

राम कृष्णा सिंह ने आगे बताया पुरें राज्य में कामगारों की काफी कमी है फिर भी अभीतक यार्ड स्टिक नही बन पाया जब्कि 60 प्रतिशत तक उपभोक्ताओं में वृद्धि हुई हैं.

उन्होने सभी कामगारो से 23 सुत्री मांगों की पुर्ति के लिए 24 फरवरी 2016 से राज्यव्यापी अनीश्चितकालीन वाईल्ड कैट स्ट्राईक का आहवाहान किया.

Web Title : STATE LEVEL WILD CAT STRIKE ON FEBRUARY 24 JHARKHAND STATE ELECTRICITY WORKER UNION

Post Tags:

Strike