रेसिपी : सत्तू के लडडू

सुपाच्य और स्वाद से भरा सत्तू के लडडू आप अपने घर पर बड़े ही आसन और कम समय में बना सकते हैं. इसे महीने भर से ज्यादा इस्तेमाल किया जा सकता हैं.

सामग्री

1 कप सत्तू (भुने चने का आटा) 

½  कप घी 

¾  कप चीनी  

1 चम्मच बादाम बारीक कटे हुए  

1 चम्मच काजू बारीक कटे हुए  

1 चम्मच पिस्ता बारीक कटे हुए  

¼  छोटा चम्मच इलाइची पाउडर 

विधि  

1 एक भारी तले के कढाई में घी डाल के गर्म करे उसे सत्तू डाल के  12-1 5   मिनट तक धीमी आंच पर भूने.   

2 मिश्रण भूनने के बाद हल्का भूरा हो जाना चाहिए. फिर गैस बंद करके ठंडा होने दे.  

3 पूरी तरह से ठंडा होने के बाद पिसी चीनी और इलाइची पाउडर मिला दे.  

4 कटे हुए काजू, पिस्ता और बादाम मिला के हाथो से अच्छे से मिला दे.  

5 फिर उसे छोटे छोटे नीबू के आकार के लड्डू बना ले.  

6 सारे लड्डू बना के किसी एयरटाइट डिब्बे में रख दे.  

7 जरुरत के अनुसार निकाले और खाए 

Web Title : ROASTED GRAM POWDER LADDU

Post Tags: