टेस्‍टी धनिया पोहा रेसिपी

इंदौर में सडकों के किनारे सुबह-सुबह ठेले पर स्वादिष्ट चूड़ा पोहा मिलता है. वहां के निवासी और सैलानी सुबह के नाश्ते में पोहा ही खाते हैं. देश के अन्य राज्यों में भी पोहा को खूब पसंद किया जाता है. लेकिन, क्या आपने कभी तमिलनाडु का फेमस पोहा ´धनिया पोहा´ ट्राई किया है. अन्य पोहा से धनिया पोहा हेल्दी और स्वादिष्ट होता है. अगर आप एक ही तरह का पोहा बनाना जानते हैं तो ´धनिया पोहा´ आपके लिए एक नई डिश हो सकती है. आज हम आपको तमिलनाडु का ´फेमस धनिया´ पोहा रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं-

सामग्री

पोहा- 2 कप

धनिया-1/5 कप

हरी मिर्च- 3

नींबू रस-1/2 चम्मच

हल्दी पाउडर-1/4 चम्मच

नमक-स्वादानुसार

सरसों-1/2 चम्मच

उड़ल दल-1 चम्मच

काली मिर्च-1/2 चम्मच

फ्रेश नारियल-1/3 कप

तेल-2 चम्मच

करी पत्ता-10 से 15

विधि

Step 1

सबसे पहले आप पोहा को साफ करके छलनी से निकलकर एक बर्तन में रख लें.

Step 2

अब ग्राइंडर में नारियल, धनिया पत्ता, हरी मिर्च और नींबू रस डालकर दरदरा पीस लें.

Step 3

इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें सरसों-1/2 चम्मच, उड़द दाल-1 चम्मच और करी पत्ता डालें.

Step 4

अब दरदरा पीसे हुए पेस्ट को इसी पैन में डालें और अच्छी तरह से मिलाकर पकाएं.

Step 5

तीन से चार मिनट पकाने के बाद इसी पैन में पोहा डाले और अच्छे से मिला लीजिए.

Step 6

स्वादिष्ट धनिया पोहा सर्व करने के लिए अब तैयार है.

Web Title : TEST CORIANDER POHA RECIPE

Post Tags: