फिंगरप्रिंट से लॉक और अनलॉक होगी आपकी WhatsApp चैट, जानिए कैसे


नई दिल्ली : इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर आप अपने अजीज दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ चैंटिंग के जरिये आप डेली लाइफ में हमेशा जुड़े रहते हैं. अगर आप भी अपने चैट को दूसरों की नजरों से दूर रखना चाहते हैं तो इसके लिए व्हाट्सएप की तरफ से हाल ही में एक अपडेट दिया गया है. यह है ´फिंगरप्रिंट लॉक´. यह आपको व्हाट्सएप पर अपनी चैट सुरक्षित करने में मदद करता है. आगे पढ़िए आप भी अपनी चैट को किस तरह सुरक्षित रख सकते हैं.

एंड्रायड पर ऐसे करें चैट लॉक
- सबसे पहले एंड्रायड पर व्हाट्सएप चैट को इनेबल करने के लिए आप यह तय करें कि आपके फोन में व्हाट्सएप एडिशन 2. 19. 221 को ऑपरेट कर रहा है.
- इसके बाद अपने एंड्रायड स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप ´सेटिंग्स´ के ऑप्शन में जाएं.
- अब ´अकाउंट´ के सब सेक्शन में जाएं और ´प्राइवेसी´ पर टैप करें.
- प्राइवेसी पर टैप करने के बाद आखिरी ऑप्शन यानी फिंगरप्रिंट अनलॉक पर स्क्रॉल करें.
- अब आप फिर ´फिंगरप्रिंट लॉक´ पर टैप करते हैं, जिसके बाद आपको यह कन्फर्म करने के लिए कहा जाएगा कि क्या आप सेंसर पर अपनी रजिस्टर्ड उंगली से व्हाट्सएप को लॉक/अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग करना चाहते हैं या नहीं.

IOS पर चैट लॉक ऐसे करें
- सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि आपका फोन व्हाट्सऐप एडिशन 2. 19. 20 को ऑपरेट कर रहा है.
- अब सबसे पहले अपने iPhone पर व्हाट्सऐप पर सेटिंग्स टैब पर जाएं और प्राइवेसी पर टैप करें.
- स्क्रीन लॉक करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और टॉगल को सेट करें.
- एक बार जब आप टॉगल स्टार्ट कर देंगे, तो iPhone पर आपकी टच आईडी व्हाट्सऐप के लिए एक्टिव हो जाएगी और अगर आपके पास फेस आईडी है, तो आपका चेहरा व्हाट्सएप चैट को अनलॉक कर देगा.

Web Title : FINGERPRINT LOCK AND UNLOCK YOUR WHATSAPP CHAT, LEARN HOW

Post Tags: