Samsung Galaxy A71 की बिक्री शुरू, स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ मिलेंगे 4 रियर कैमरे

नई दिल्ली : सैमसंग ने अपनी ए सीरीज के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए71 (Samsung Galaxy A71) को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया है, वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए71 की आज यानी 24 फरवरी को पहली सेल है. गैलेक्सी ए71 को आज से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोरे से खरीदा जा सकेगा. फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इसके अलावा इस फोन में एंड्रॉयड 10 का सपोर्ट दिया गया है.

Samsung Galaxy A71 की कीमत 29,999 रुपये है. इस कीमत में आपको 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी. गैलेक्सी ए71 प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश सिल्वर और प्रिज्म क्रश ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा.

इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 दिया गया है. फोन में 6. 7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है.

सैमसंग के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का f/1. 8 अपर्चर वाला है. वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगी. इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Samsung Galaxy A71 में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 25वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा.

Web Title : SAMSUNG GALAXY A71 STARTS SELLING, SNAPDRAGON 730 PROCESSOR TO MEET WITH 4 REAR CAMERAS

Post Tags: