iPhone 11 Pro को कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा है शानदार डिस्काउंट

आईफोन लवर्स के लिए यह खबर बेहद खास है क्योंकि आईफोन 11 प्रो पर पहली बार डिस्काउंट मिल रहा है. अब प्रीमियम बेस के ग्राहक इस फोन को कम कीमत में खरीद सकेंगे. आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर में आईफोन 11 सीरीज के डिवाइसेज को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसको खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारे लगी थी. वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने भी अपने ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर्स दिए थे. तो चलिए जानते हैं आईफोन 11 प्रो पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

आपको बता दें कि आईफोन 11 प्रो के 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस फोन को 99,900 रुपये की बजाय 93,900 रुपये में खरीद सकते है. इसके अलावा इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है.

कंपनी ने इस फोन में 5. 8 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1125 x 2436 पिक्सल है. इसके साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में A13 Bionic chip और 4 जीबी रैम दी गई है. वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड-लेंस, 12 मेगापिक्सल का टेलीफॉटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेस मौजूद हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 3,065 एमएएच की बैटरी मिलेगी. वहीं, ग्राहक इस फोन को सिल्वर, मिडनाइट ग्रीन और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं.

आईफोन 11 की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 11 में 6. 1 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलेगी. इसके अलावा फोन में एपल का A13 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा जिसे लेकर कंपनी ने दुनिया के सबसे तेज सीपीयू और जीपीयू का दावा किया है. इस फोन में iOS 13 मिलेगा. इसके अलावा इसमें डार्क मोड भी मिलेगा.

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिनमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल वाला होगा जिसका अपर्चर f/1. 8 है. वहीं दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला है जिसका अपर्चर f/2. 4 है. वहीं फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का मिलेगा. दोनों कैमरे के साथ 4के और स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे. फ्रंट कैमरे के साथ भी वाइड एंगल मिलेगा. इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने आईफोन XR की बैटरी लाइफ से एक घंटे अधिक का दावा किया है.


Web Title : IPHONE 11 PRO GETS GREAT CHANCE TO BUY AT LOW PRICE, GETTING GREAT DISCOUNT

Post Tags: