रामनवमी के दिन हुआ था प्रभु श्री राम का जन्म, जानें कब है रामनवमी

चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि, रामनवमी के रूप में भी मनाई जाती है. रामनवमी इस बार 21 अप्रैल, 2021 (बुधवार) को मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रामनवमी के दिन ही प्रभु श्रीराम  ने राजा दशरथ के घर पर जन्म लिया था. भगवान राम को भगवान विष्णु का अंश माना गया है.  

यही मुख्य कारण है कि चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को, रामनवमी भी कहा जाता है. बुराई पर अच्छे के प्रतीक, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के इस जन्मदिवस को दुनियाभर के राम भक्त, बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.  

Web Title : LORD RAM WAS BORN ON RAM NAVAMI DAY, KNOW WHEN RAM NAVAMI IS

Post Tags: