नहाय-खाय के साथ हुआ चैती छठ का आरम्भ, कल होगा खरना

आज से छठ व्रतियों ने छठ महापर्व की तैयारीया शुरू कर दी है. चार दिवसीय चैती छठ महापर्व के पहले दिन यानी आज व्रतियों ने नहाय-खाय के साथ की इस महापर्व की शुरुआत. इस दिन व्रतधारीयों ने प्रात: स्नान-ध्यान कर भगवान सूर्य की आराधना की. इसके बाद घरों में चावल, दाल, कद्दू की सब्जी तैयार कर भगवान को अर्पित कर उसे ग्रहण किया.  

इसी दिन से व्रत का नियम-निष्ठा भी शुरू हो जायेगा. इसी दिन से व्रतधारी गेहूं व चावल सुखायेंगी.   गुरुवार को खरना है़. इस दिन व्रती दिन भर उपवास रखने के बाद शाम में खीर, रोटी सहित अन्य प्रसाद तैयार कर सूर्यास्त होने के बाद भगवान की पूजा कर उन्हें अर्पित करेंगी.  

इसके बाद व्रती स्वयं इसे ग्रहण करेंगी अौर उसके बाद प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया जायेगा. इस दिन से उनका 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जायेगा. शुक्रवार 23 मार्च को अस्ताचलगामी  सूर्य को अौर शनिवार 24 मार्च को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.





Web Title : THE START OF TEAL CHHATH WITH NAHAY ATE, TOMORROW WILL BE KHARANA