मुख्यमंत्री योगी की वजह से आज गीताप्रेस देखने का सौभाग्य मिला : छत्तीसगढ़ सीएम रमन सिंह

गोरखपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह सोमवार की देरशाम गीताप्रेस गए और किताबों की छपाई की जानकारी ली. साथ ही कहा कि गीता प्रेस की किताबें बचपन से पढ़ता आया हूं. गीताप्रेस देखने की इच्छा थी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से गोरखपुर आने और गीताप्रेस देखने का सौभाग्य मिला.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक दिवस सप्ताह समारोह में हिस्सा लेना है. इसी सिलसिले में वह सोमवार की देरशाम गोरखपुर आए, फिर पत्नी के साथ गीताप्रेस देखने पहुंच गए. मुख्यमंत्री ने प्रेस का भ्रमण किया, फिर पुस्तकों की छपाई देखी. मुख्यमंत्री गीता प्रेस परिसर में स्थित लीला चित्र मंदिर गए और वहीं मीडिया कर्मियों से बात भी की. इसके बाद सभा कक्ष में पहुंचे. ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया.


साथ ही गीता प्रेस से प्रकाशित स्वामी रामसुख दास महाराज की टीका ‘गीता साधक संजीवनी’ उन्हें भेंट की. इस मौके पर ट्रस्टी देवी दयाल अग्रवाल, उत्पाद प्रबंधक लालमणि तिवारी, माधव प्रसाद जालान, नरेंद्र 


कुमार लड़िया, बीबी अग्रवाल, कौशल किशोर मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.

Web Title : BECAUSE OF THE CHIEF MINISTER YOGI IT WAS A PRIVILEGE TO VISIT GEETAPRA TODAY