सीएम ने लगाई शिक्षा विभाग के अधिकारियों की क्लास, कहा लापरवाही नही होगी बर्दाश्त

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर उनकी क्लास लगाई. कहा कि शिक्षक हर हाल में स्कूल समय मे स्कूल में ही रहें, कोई बहाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लापरवाही हुई तो नौकरी भी जाएगी. उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों में कक्षाएं नहीं चलेंगी. इनकी दशा सुधारने को सरकार भी मदद की जाएगी, जनसहयोग भी लिया जाय. नगर क्षेत्र के विद्यालयों की दशा सुधारने पर ज्यादा जोर रहा. बच्चों के लिए अच्छे कमरे, पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को भी इस संबंध में निर्देश दिए.
बैठक में मौजूद संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेन्द्रनाथ सिंह, डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया से कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए. परीक्षा केंद्रों का निर्धारण सख्ती से किया जाए. किसी भी कीमत पर नकल नहीं होनी चाहिए. बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था में नेतागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्कूल सभी को जान होगा. उन्होंने जर्जर भवनों के बारे में जानकारी ली. किये जा रहे अच्छे कार्यों को सराहा और भी नया करने को कहा. वनटांगिया गांवों में जल्द ही विद्यालय बनेंगे. विद्यालयों में डेस्क बेंच की स्थिति के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री का बेसिक शिक्षा में सुधार पर ज्यादा जोर रहा. उच्च शिक्षा अधिकारी को भी शिक्षा व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए. बैठक में मंडलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र नाथ सिंह, एडी बेसिक डॉ सत्यप्रकाश त्रिपाठी, डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, उच्च शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे.

Web Title : CM WILL TOLERATE CLASS OF EDUCATION DEPARTMENT OFFICERS, WHERE IT WONT BE NEGLIGENT

Post Tags: