पृथ्वी दिवस पर पूर्वांचल रत्न ने किया पौधारोपण

गोरखपुर: 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पूर्वांचल रत्न डॉ धनेश मणि त्रिपाठी ने तारामंडल क्षेत्र में पौधारोपण किया. उल्लेखनीय है कि अक्षय तृतीया से, पौधा लेकर जन्मकुंडली परामर्श द्वारा प्राप्त पौधों को तारामंडल क्षेत्र में लगाया गया. ऐसी पहल से एक तरफ पर्यावरण शुद्ध होगा, वहीं लोगों को अपने बारे में जन्म कुंडली से अपनी समस्याओं का परामर्श व् निराकरण मिला. पूर्वांचल रत्न डॉ धनेश मणि त्रिपाठी ने लोगों की समस्या समाधान के लिए समस्या के अनुसार पीपल, महुवा, आम, जामुन, कदम्ब इत्यादि पौधे लगाने के लिए कहा, जिससे ज्यादा से ज्यादा पौधे लोगों द्वारा भी लगाया जायें. डॉ त्रिपाठी ने कहा इस कार्यक्रम को हम आगे भी समय-समय पर करते रहेंगे, जिससे पूरे शहर में पौधा लगाकर पर्यावरण को शुद्ध किया जा सके. इस प्रकार रोग इत्यादि विविध समस्या से मुक्त हो मानव प्रसन्न हो सके.

Web Title : EAST ZONE RATNA PAUDHAROPAN ON EARTH DAY