मेनका गांधी पीलीभीत के बजाय हरियाणा से लड़ सकती हैं चुनाव

सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि इस बारकेंद्रीय मंत्री मेनका गांधी हरियाणा से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. मेनका अभी तक उत्तर प्रदेश की पीलीभीत से चुनाव लड़ती रही हैं. माना जा रही है कि बीजेपी इस बार मेनका गांधी को करनाल या कुरुक्षेत्र से टिकट दे सकती है. फिलहाल करनाल से बीजेपी के अश्वनी कुमार सांसद हैं लेकिन वो पिछले कई दिनों से अस्वस्थ हैं.   

इसके साथ ही उनके मुख्यमंत्री मनोहरलाल से तीखे मतभेद भी हैं. हालांकि मेनका गांधी की करनाल सीट से दावेदारी को लेकर हरियाणा बीजेपी में अभी तक सहमति नहीं बनी है. प्रदेश के कुछ नेताओं ने कहा है कि मेनका गांधी को हरियाणा की ही कुरूक्षेत्र सीट से लड़ाया जाए जिसके लिए फिलहाल मेनका गांधी तैयार नही हैं.  

वहीं मेनका की पीलीभीत सीट से वरुण गांधी को इस बार चुनाव लड़ाया जा सकता है. वरुण गांधी फिलहाल यूपी के सुल्तानपुर से सांसद हैं और 2009 में वो पीलीभीत से ही पहली बार सांसद बने थे. फिलहाल मेनका और वरुण गांधी की दावेदारी पर अंतिम फैसला पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे.  

Web Title : MANEKA GANDHI MAY FIGHT FROM HARYANA

Post Tags: