काबुल में आत्मघाती धमाका, 45 लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बार फिर दहल उठी है. यहां आज एक भीषण धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की खबर है. बीते कुछ माह में ये अब तक सबसे तेज धमाका था. स्वास्थ्य मंत्री वाहिद मजरोह ने कहा कि ये धमाका बेहद तेज था. इसमें 60 लोगों से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

शुरुआती खबर के मुताबिक ये एक आत्मघाती धमाका था. पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर एक विवाह हॉल में आयोजित उलेमा परिषद की एक सभा को निशाना बनाकर ये हमला किया गया था. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है. उरानस वेडिंग पैलेस के एक प्रबंधक ने एएफपी को बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सभा के बीच विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया.

Web Title : AFGHAN CAPITAL KABUL SUICIDE BOMB EXPLOSION MANY KILLED