डॉक्टरों ने की अपनी सैलरी कम करने की मांग, ऑनलाइन चलाई जा रही है मुहिम

आमतौर पर आपने भारत में डॉक्टरों को अपनी सैलरी बढ़ाने या अन्य मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं कि इस दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां के 500 से भी ज्यादा डॉक्टर अपनी सैलरी बढ़ाने नहीं बल्कि घटाने के लिए आंदोलन करते नजर आ रहे हैं. इन डॉक्टरों की मांग है कि इनकी सैलरी कम की जाए और उसका लाभ आम लोगों को दिया जाए.

अपने आप में मानवता की मिसाल का यह अनूठा प्रकरण कनाडा के क्यूबेक राज्य में देखी गई है. जहां के करीब 750 से ज्यादा डॉक्टरों ने एक ऑनलाइन मुहिम चलाई है और अपनी बढ़ी हुई सैलरी को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

-सीएनएन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक इन डॉक्टरों में 213 जनरल प्रैक्टिस करने वाले, 184 विशेषज्ञ, 149 रेजिडेंट मेडिकल डॉक्टर्स और 162 मेडिकल के छात्र हैं.

-सीएनएन ने बताया कि कनाडा एक ऐसा देश है, जहां पर सभी लोगों को मुफ्त में मेडिकल की सुविधाएं दी जाती है और इसके लिए राज्य की सरकार ने 5404 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है.

-खबरों के मुताबिक इस पूरे पैसे को साल 2017-18 के दौरान खर्च किया जाना है.

-यह पूरा बजट स्वास्थ्य सुविधा, डॉक्टरों-नर्सों की भर्ती, नए अस्पताल, दवाइयां और बहुत सी चीजों के लिए जारी किया गया है.

-इस बजट में डॉक्टरों की तनख्वाह भी बढ़ाई गई है. लेकिन डॉक्टरों ने अपनी बढ़ी हुई तनख्वाह लेने से इन्कार कर दिया है.


Web Title : DOCTORS DEMANDED TO REDUCE THEIR SALARY, THE ONLINE GETTING MOUNTED