पाकिस्तान-चीन की चालबाजी का खुलासा, पाक के कंधे पर बंदूक रख भारत पर निशाना साध रहा चीन

पाकिस्तान और चीन की चालबाजी का एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है. खुफिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि चीन इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार राजस्थान के बीकानेर के समीप पाकिस्तान के अंदर बॉर्डर आउटपोस्ट पर नए-नए सर्विलांस सिस्टम लगा रहा है.

खुफिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि बीकानेर के पास सीमा के उस पार नई तकनीक का बॉर्डर आउटपोस्ट पाकिस्तान जन्नत गुल इलाके में बना रहा है, जिसमें 4 से 5 चीनी टेक्नोक्रेट देखे गए हैं. ये वहां पर सर्विलांस सिस्टम फिट करने में लगे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस बारे में BSF को यह जिम्मा सौंपा है कि इसके बारे में वह विस्तृत जानकारी हासिल कर सरकार को पूरी जानकारी शेयर करें.

चीन सिर्फ पाकिस्तान के साथ मिलकर बीकानेर इलाके के सीमा पार चालबाजी नहीं चल रहा है, बल्कि चालबाज चीन राजस्थान के जैसलमेर में पाक आर्मी को सर्विलांस इक्विपमेंट से मजबूत कर रहा है. खुफ़िया सूत्रों के मुताबिक जैसलमेर बॉर्डर एरिया में 16 टायरा बड़े वेहिकल में पाक आर्मी ये सर्विलांस सिस्टम को लगा रहा था.


Web Title : PAKISTAN CHINA UNVEILS TACT, PUTTING GUN ON PAK SHOULDER TO MARK GUNNING ON INDIA