विस्फोट के साथ फटे ज्वालामुखी ने लिया भयानक रूप

होनोलुलु : अमेरिका के हवाई में स्थित दुनिया के सबसे सक्रिय किलुआ ज्वालामुखी ने भयानक रूप ले लिया है. साइंटिस्ट्स के मुताबिक, सोमवार को किलुआ में इतना जोरदार विस्फोट हुआ कि 330 फीट ऊंचाई तक लावा उछल गया. इस लावे की चपेट में सड़क से लेकर रिहायशी इलाके तक आ गए हैं. अब तक 35 घर लावे में समा चुके हैं. खतरे को देखते हुए करीब 2000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है.  

- ज्वालामुखी के इलाके में 10 जगहों से लावा फूट रहा है. ये लावा 4 लाख स्क्वेयर फीट एरिया में फैल चुका है.

  - इससे बड़े रिहायशी इलाके के लावा के अंदर समाने का खतरा है. हालात 5 दिन में भूकंप के 500 से ज्यादा झटके आने से बिगड़े हैं.  

- झटकों में 13 की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4 से ऊपर रही. सबसे ज्यादा तीव्रता 6. 9 मापी गई. इन झटकों के कारण ही ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट के हालात बने.

- अमेरिका के हवाई में ज्वालामुखी से 330 फीट ऊंचाई तक उठ रहा लावा, यह 4 लाख वर्गफीट क्षेत्र तक फैल चुका है.  

Web Title : THE BLAST WAS TAKEN BY THE TORN VOLCANO WITH HORRIBLE FORM