दिव्यांग गौरीशंकर को दिलाई ट्राईसिकल

बालाघाट. गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाला मछुआरा जाति का गौरीशंकर मेश्राम अपने ट्राईसिकल से चलेगा. यही नहीं इसे आगामी समय में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख ने बैटरी चलित ट्राईसिकल उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया है. अब तक दिव्यांग बिना ट्राईसिकल के ही जीवन जी रहा था, लेकिन अब ट्राईसिकल मिलने से वह काफी खुश है. जिसके लिए उसने मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व सांसद श्री के. डी. देशमुख,पूर्व  जिला पंचायत सदस्य श्री विक्रम देशमुख का धन्यवाद ज्ञापित किया.  

पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख ने बताया कि बालाघाट जनपद पंचायत वारासिवनी के ग्राम डोरली (पटेलटोला) निवासी गौरीशंकर मेश्राम, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति है, जो शरीर से लगभग 80 प्रतिशत दिव्यांग है. गत दिवस उसने मुलाकात के दौरान ट्राईसिकल के अभाव में होने वाली परेशानी से अवगत कराया था. जिसकी समस्या को ध्यान में रखते हुए जनपद पंचायत वारासिवनी में ट्राइसिकल का अभाव पता चलने पर कार्यालय सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण बालाघाट ले जा कर शासन द्वारा प्रदत्त होने वाली ट्राईसिकल दिलवाई. साथ ही दिव्यांग को शीघ्र निर्मित बैटरी चलित ट्राईसिकल भी उपलब्ध करवाई जायेगी.  


Web Title : DIVANG GARISHANKAR ADMINISTERED TRICYCLE