मतदान केन्द्र की गोपनियता भंग मामले में तीन पीठासीन अधिकारी निलंबित

बालाघाट. लोकसभा निर्वाचन में 19 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान मतदान केंद्र क्रमांक 165, 195 और 242 में मोबाईल प्रतिबंध के बावजूद मतदाताओं द्वारा मोबाइल से प्रवेश किया गया. मतदान केंद्रों में मोबाइल के साथ प्रवेश करने के बाद तीनों बूथों के वीडियो और फोटो वायरल होने पर इसे पीठासीन अधिकारियों की लापरवाही माना गया. जिसके चलते पीठासीन अधिकारियों की लापरवाही पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने तीनों ही पीठासीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

मतदान केंद्र क्रमांक-165 गर्रा के पीठासीन अधिकारी बलिराम वाकड़े, मतदान केंद्र क्रमांक-195 की पीठासीन अधिकारी श्रीमती रचना पटले और मतदान केंद्र क्रमांक-242 के पीठासीन अधिकारी अमित डाहटे को मतदान केंद्र में मप्र सिविल सेवा नियम-1996 के नियम-9 के उपनियम (1)(क) तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-134 के अंर्तगत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.


Web Title : THREE PRESIDING OFFICERS SUSPENDED FOR BREACH OF SECRECY OF POLLING BOOTH