भगवान महावीर भक्ति की संगीतमय रात्रि में गूंजे तराने, हजारों की संख्या में सकल समाज ने मनाया भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर खुशी का आनंद

बालाघाट. 21 अप्रैल को अहिंसा के अग्रदूत, दुनिया के लोगो को जियो और जीने दो, अहिंसा परमोधर्म का संदेश देने वाले जैन समाज के 24 वें तीर्थंकर, भगवान महावीर का 2623 वां जन्मोत्सव पूरे जिले में भक्तिमय माहौल में मनाया गया. मुख्यालय में भगवान महावीर की जयघोष के साथ नंगे पांव भगवान महावीर की पालकी को लेकर निकले श्रावकों के साथ चांदी के रथ पर सवार श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ो सामाजिक बंधुआंे और सकल समाज ने भगवान महावीर के जन्मोत्सव की खुशी मनाई. तो रात्रि में मुख्यालय के कृषि उपज मंडी में 

रायपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक अंकित लोढ़ा के सुरो से सजी भक्ति भजन संध्या में मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे, महावीर आएंगे.. . मेरे महावीर का भी साथ है, भक्ति का ले-ले मजा.. . शीश झुकाएगी यह भक्तो की बोलियां, बोलो जय-जय डेरा.. . सहित अन्य भक्ति गीतों ने पूरा शमां बांध दिया. भक्ति गीतों पर सकल समाज के लोग स्वयं को भगवान महावीर की भक्ति में झूमने से रोक नहीं सके और पारिवारिक माहौल में झूमते हुए भगवान महावीर के जन्म की खुशी का आनंद मनाया. इस दौरान प्रमुख रूप से सोहन वैद्य, सुशील जैन, अजय लूनिया, संतोष जैन, डॉ. शिखरचंद चतुरमोहता, श्रेयांस वैद्य सहित हजारों की संख्या में सकल समाज उपस्थित था.


Web Title : THOUSANDS OF PEOPLE CELEBRATE THE BIRTH ANNIVERSARY OF LORD MAHAVIR