वन विभाग के अमले ने जप्त की 46 नग सागौन एवं बीजा की चिरान

बालाघाट. वन विभाग के अमले ने 29 मई को अमोली ग्राम में छापामार कार्यवाही कर भरत वल्द सालिकराम पन्द्रे के घर सर्च वारंट के तहत तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके घर पर अवैध रूप से रखी गई सागौन एवं बीजा की 46 नग चिरान जप्त की गई. जप्त की गई चिरान का अनुमानित मूल्य 20 से 22 हजार रुपये है. इस पर भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत भरत वल्द सालिकराम पन्द्रे के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

यह कार्यवाही उप वन मण्डल अधिकारी उकवा सा. के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी द. लामता सौरभ शरणागत, परिक्षेत्र सहायक लामता राजेश पांडेय, परिक्षेत्र सहायक मगरदर्रा मनोज चौहान, परिक्षेत्र सहायक समनापुर मनीष सिन्हा द्वारा की गई. इस कार्यवाही में गजेंद्र बिसेन, शरीफ खान, देवांशु यादव, रजत बोपचे, राहुल श्रीवास्तव, शोहेल खान, दिशा शिवहरे, रेखा भलावे, हिमांशु डहरवाल, वन रक्षक एवम साजिद खान का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : FOREST DEPARTMENTS AMALE SEIZES 46 PIECES OF TEAK AND BIJA CHIRAN