कोरोना अपडेट: 79 मरीज डिस्चार्ज, 11 मरीज पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में कोरोना संक्रमण की गति अब धीरे-धीरे कम होने लगी है, लगभग दो महिनों बाद कोरोना पॉजिटिव का छोड़ा आंकड़ा सामने आया है. 30 मई को जिले के 11 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 266 हो गई है. 30 मई को 79 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है. अच्छी बात यह है कि अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले में 30 मई तक कुल 9008 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 8679 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले मे 30 मई तक 63 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव 266 मरीजों में से 218 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 6 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 34 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 8 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. बालाघाट जिले में 30 मई तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 37 हजार 425 सेंपल लिए जा चुके हैं. जिले के अस्पतालों में कोरोना के संभावित 57 मरीज भर्ती हैं. 30 मई को कोरोना टेस्ट के लिए 1125 सैंपल एकत्र किए गए हैं और 30 मई को 1097 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.


Web Title : CORONA UPDATE: 79 PATIENTS DISCHARGED, 11 PATIENTS POSITIVE