कोरोना अपडेट: 20 मरीज डिस्चार्ज, 11 मरीज पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, हालांकि अब भी जागरूकता और सतर्कता की आवश्यकता है, ताकि बीमारी को बढ़ने न दिया जायें. 03 जून जिले के 11 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 157 हो गई है. 03 जून को 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इससे जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हो रही है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले में 03 जून तक कुल 9044 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 8823 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले मे 03 जून तक 64 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव 157 मरीजों में से 129 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 2 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 19 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 7 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. बालाघाट जिले में 03 जून तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 42 हजार 318 सेंपल लिए जा चुके हैं. जिले के अस्पतालों में कोरोना के संभावित 28 मरीज भर्ती हैं. 03 जून को कोरोना टेस्ट के लिए 1221 सैंपल एकत्र किए गए हैं और 1243 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.


Web Title : CORONA UPDATE: 20 PATIENTS DISCHARGED, 11 PATIENTS POSITIVE