विधायक मुंजारे ने रूकवाया पुल निर्माण कार्य, पुल निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप

बालाघाट. बालाघाट विधानसभा की विधायक अनुभा मुंजारे ने लालबर्रा क्षेत्र के पंडरापानी में 2 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत से बन रहे पुल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने की शिकायत के बाद, पुल निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया. हालांकि इस दौरान ना तो संबंधित विभाग के अधिकारी, ना ही ठेकेदार और सुपरवाईजर मौजूद थे.  यहां पुल निर्माण में हो रही सामग्री का निरीक्षण करने के बाद विधायक श्रीमती मुंजारे ने काम को बंद कर देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जब तक इसकी गुणवत्ता की जांच नहीं हो जाती, तब तक यह निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सकेगा.

इस दौरान उन्होंन मीडिया में जारी बयान में कहा कि पंडरापानी में करोड़ो रूपए की लागत से बन रहे पुल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग ठेकेदार द्वारा किए जाने की शिकायत पर आज हमने निरीक्षण किया तो पाया कि जिस अनुपात में सीमेंट का उपयोग होना चाहिए, उस अनुपात में नहीं हो रहा है, वही मिट्टी मिली रेत का उपयोग किया जा रहा हैं, इसके अलावा सीमेंट निर्माण कार्य की मजबूती के लिए की जाने वाली तराई का उपयोग भी नहीं हो रहा है. जिससे पुल की मजबूती संदेह के घेरे में है. उन्होंने कहा कि जिस मंशा से पुल का निर्माण, शासन करवा रही है, यदि वह मजबूत नहीं होगा तो वह मंशा विफल हो जाएगी और शासन की राशि बर्बाद हो जाएगी.  उन्होंने कहा कि जो पहले हो चुका है, वह हो चुका, अब ऐसा नहीं चलेगा. विधानसभा क्षेत्र में कोई भी पुल, पुलिया, नहरो की लाईनिंग या सड़क निर्माण हो, उसमें विभाग और ठेकेदार गुणवत्ता का ध्यान रखे. गुणवत्ता से किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा. संबंधित विभागीय अधिकारी गुणवत्ता की जांच करें और गुणवत्तापूर्ण बारिश के पहले इसका निर्माण कार्य पूरा कराए.


Web Title : MLA MUNJARE STOPS BRIDGE CONSTRUCTION WORK, ALLEGES USE OF SUBSTANDARD MATERIAL IN BRIDGE CONSTRUCTION