मतदान में अड़चन: कही वीवीपेट तो कहीं मशीन खराबी के कारण मतदान रहा प्रभावित

बालाघाट. लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 06 संसदीय सीटो में शामिल बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र की 08 विधानसभा में प्रातः 07 बजे से मतदान शुरू हुआ. देश की सबसे बड़ी पंचायत को चुनने हो रहे मतदान, शुरूआत से ही धीमा रहा. सुबह 11 बजे तक महज 20 फीसदी ही मतदान हो सका था. माना जा रहा है कि मतदान समय के बढ़ने के साथ और बढेगा. वहीं धूप के कारण भी लोग कम ही निकले है, संभावना है कि 03 बजे के बाद मतदान केन्द्रो में भीड़ होगी, लेकिन संभावनाओं से उलट, मतदाताओ में चुनाव के प्रति जोश नही होने और अति गर्मी के कारण मतदान अपेक्षाकृत कम रहा.  

जिले के बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय के बूथ क्रमांक 235 में मतदान प्रारंभ होने के 20 मिनट बाद ही मतदान ईव्हीएम में खराबी आ गई. तब तक महज 10 वोट ही डाले गए थे. जिसके सुधार कार्य ना होने पर पूरी मशीन को बदल दिया गया है. इस दौरान लगभग आधा घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. यहां एक ओर यह समस्या यह रही कि आयोग के मतदाताओं को दी गई पर्ची में बिना  पहचान पत्र नहीं होने के कारण मतदाताओं को वोट देने नहीं दिया गया है, जिसको लेकर मतदाताओं ने नाराजगी जाहिर की. मतदाताओं का कहना है कि पर्ची में बार कोड को स्कैन करें और मतदाता की पहचान करें. जिससे कई मतदाता, बिना मतदान किए घर की ओर लौट गए.   मतदान केन्द्र में मतदान करने पहुंचे डॉ. रमेश सेवलानी ने बताया कि मशीन के खराब हो जाने के कारण लगभग आधा घंटा इंतजार के बाद वह वह वोट डाल सकें. मतदाता राधाकृष्णन और अन्य मतदाताओं ने बिना परिचय पत्र के मतदान पर्ची से पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान नहीं करने देने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मतदान पर्ची में बार कोड है, जिसे स्कैन कर मतदाता दल, मतदाता की पहचान करें. हालांकि मतदान करने नहीं देने पर कुछ मतदाता तो बिना वोट करें ही लौट गए लेकिन कुछ मतदाताओं ने घर जाकर परिचय पत्र साथ में लाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं भरवेली के शासकीय माध्यमिक शाला के बूथ क्रमांक 259 में मॉकपोल के दौरान वीवीपेट मशीन के खराब होने के कारण, यहां वीवीपेट मशीन लगाने तक लगभग 48 मिनट बाद मतदान शुरू हो सका.  


Web Title : POLLING HITCHED: VOTING AFFECTED DUE TO VVPAT MALFUNCTION AT SOME PLACES