नीट की तैयारी कर रही युवती की संदेहास्पद मौत, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. रविवार को वैनगंगा नदी के अलग-अलग जगह से पुलिस ने युवक के साथ ही एक युवती का शव बरामद किया था. पहला युवक शव पुलिस ने आमाघाट से बरामद किया था. जबकि दूसरा युवती का शव रेलवे ट्रेक के नीचे से बरामद किया था. युवक की पहचान ग्रामीण थाना अंतर्गत बम्हनी निवासी 16 अप्रैल से लापता तूफान पिता दिनेश पटले के रूप में की गई थी, लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.  

कोतवाली पुलिस ने युवती की शिनाख्त को लेकर प्रयास किए तो युवती के बारे में सारी जानकारी पता चली. कोतवाली पुलिस के अनुसार युवती वारासिवनी निवासी योगिता पिता सुरेन्द्र तुरकर, बालाघाट के गांेदिया रोड में किराए के कमरे में रहकर अपने चचेरी बहन के साथ नीट की तैयारी कर रही थी. हालांकि युवती के रेलवे पुल से कूदने और उसके मौत के कारणों की कोई ठोस जानकारी पुलिस के पास नहीं है. कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. युवती के शव की पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही उसकी वास्तविक मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस ने शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है, वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है.  


Web Title : SUSPICIOUS DEATH OF WOMAN PREPARING FOR NEET, POLICE ENGAGED IN INVESTIGATION