शहर में चोरी से सनसनी: मंदिर और प्रतिष्ठानो के पांच स्थानों से टूटे ताले, डॉ. के क्लिनिक से चोर ने उड़ाए 60 हजार,सीसीटीव्ही में कैद नकाबधारी चोर, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. बीते दिनों वारासिवनी के सिकंद्रा में जीआरपी थाना प्रभारी के घर हुई चोरी के बाद रविवार की अलसुबह लगभग 04 बजे हुई पांच जगहों की चोरी की घटना की जानकारी ने सनसनी मचा दी. चोरी की जानकारी के बाद सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा और पुलिस बल सहित प्रतिष्ठानों के संचालक और जुड़े लोग वहां पहुंचे. जहां पुलिस ने बारिकी से तफ्तीश की और अपनी जांच शुरू कर दी है.

मुख्यालय मंे पांच जगहो में दुर्गा मंदिर, डॉ. वेदप्रकाश के क्लिनिक, अनमोल फायनेंस, आकृति ट्रेडर्स और भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण सेवा केन्द्र में शातिर चोर के चोरी और चोरी के प्रयास ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है और जब यह घटना शहर के हद्रय स्थल से सामने आ जाए तो लोगों के चितिंत कर देने वाली घटना है. वह भी तब वरिष्ठ अधिकारियों का मुख्यालय में निवास हो. फिलहाल इस घटना के बाद से लोगो में चोरी का अनजाना भय बैठ गया है. शहर के हद्रय स्थल में हुई चोरी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, स्वयं इस मामले को देख रहे है. जानकारी के अनुसार डॉ. वेदप्रकाश लिल्हारे के क्लिनिक में ताला तोड़कर प्रवेश करने वाले चोर ने पहले धक्का देकर श्रीमती लिल्हारे के केबिन को खोला और उसके बाद स्लाईडर गेट को धकेलकर अंदर रखे 60 हजार रूपए से ज्यादा की रकम को चुराकर निकल गया. चोरी की बारी से बारी घटना को आराम से अंजाम देकर अज्ञात चोर ने उसके बाद अनमोल फायनेंस, दुर्गा मंदिर, आकृति ट्रेडर्स और एसबीआई के ग्रामीण सेवा के ताले तोड़े, जिसमें चोर, ट्रेडर्स से भी 150 रूपए लेकर गया है. फिलहाल इस घटना से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर अधिकारियों को चिंता करने की आवश्यकता है. पुलिस का कहना है कि चार दुकानों में चोरी के प्रयास की घटना हुई है, जहां से चोर ने चोरी करने का प्रयास और चोरी की है. घटना आज सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है, जिसमें सीसीटीव्ही में कैद चोर की तलाश की जा रही है. जिसके लिए हर बिंदुओं को चिन्हित किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द आरोपी की पहचान हो सके.


Web Title : THEFT SENSATION IN THE CITY: LOCKS BROKEN FROM FIVE PLACES OF TEMPLE AND ESTABLISHMENTS, THIEF STOLE 60 THOUSAND FROM DOCTORS CLINIC, THIEF CAUGHT IN CCTV, POLICE ENGAGED IN INVESTIGATION