नहीं बना किचन शेड, खुले में बनता है एमडीएम

देवघर : सारठ प्रखंड क्षेत्र के जमुवासोल पंचायत के उप्रावि जमुनियाटांड़ में खुले आसमान के नींचे बच्चों का भोजन बनाया जाता है. उक्त विद्यालय में किचन शेड का निर्माण नहीं किया गया है. खुले आसमान के नींचे भोजन बनने से बच्चों के सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है.  

रसोईया चांदमनी देवी व फुलमनी देवी ने बताया कि शेड नहीं रहने से धूप व बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है. वहीं चाहरदीवारी का भी निर्माण आज तक नहीं कराया गया है. सर्व शिक्षा अभियाण के तहत विद्यालयों में किचन शेड, चाहरदीवारी, अन्य वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन उक्त विद्यालय इससे वंचित है. उक्त विद्यालय में 76 बच्चें नामांकित हैं. मंगलवार को 56 बच्चें उपस्थित थे. वहीं सचिव राजेन्द्र टुडु व सहायक शिक्षक दिलीप पंडित भी मौजूद थे.  

Web Title : DO NOT MAKE KITCHEN SHED MDM IN OPEN