ऑक्सीजन मास्क में छात्रा को परीक्षा देता देख बीडियो हुए हैरान

जामताड़ा-: बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने सोमवार को झारखंड अधिविध काउंसिल द्वारा संचालीत नाला में मैट्रीक की दोनों परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया. नाला मध्य विद्यालय परीक्षा केन्द्र में एक मेधावी छात्रा रेखा साहा की जज्बा देख काफी अचंभीत हुए. रेखा साहा की तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण वह ऑक्सीजन के सहारे परीक्षा दे रही है. सभी इस बच्ची की पढा़ई के प्रति जज्बा देख काफी अचंभीत हुए और शुभकामनाएँ भी दी.

मालुम हो कि आज समाज विज्ञान की परीक्षा में म. वि. नाला केन्द्र में 440 परीक्षार्थी के जगह पर 1 अनुपस्थित रहे वहीं +टू उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र में कुल 556 विद्यार्थी के जगह पर 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. म० वि० परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधिक्षक बंकिम प्रसाद यादव तथा + टू उच्च विद्यालय केन्द्र के केन्द्राधिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त हो रही है. आज के इस निरीक्षण के दौरान दंडाधिकारी डॉ० विश्वनाथ टोप्पो, एएसआई पंकज कुमार, प्रभु भुषण कुमार, विक्षक बिरेन्द्र नाथ गोराँय सहित अन्य पदाधिकारी मौजुद थे.

Web Title : SHOCKED TO SEE SCHOOLGIRL QUIZZED IN OXYGEN MASK

Post Tags: