आकांक्षा उत्प्रेरक सामाजिक संस्था ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम, कई पुरष्कृत

धनबाद. लोको बाजार (बिजली ऑफिस के पास) ओवरब्रिज के नीचे, आकांक्षा उत्प्रेरक सामाजिक संस्था (नवागढ़) द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (नई दिल्ली) के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का अयोजन किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोपचांची थाना के एस आई  गौतम कुमार थे. कार्यक्रम को लोको बाजार के खिरोद कुमार (रिटायर्ड इंजिनियर) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

संस्था के सदस्यों ने रोल प्ले द्वारा लोगों को जागरूक किया गया कि शराब पीकर गाड़ी ना चलाएँ / हेल्मेट अथवा सीट बेल्ट का प्रयोग करें /ड्राइविंग करते हुए फोन का उपयोग ना करें.

इसके अलावा सड़क सुरक्षा पर क्विज कराया गया एवं विजेताओं को हेल्मेट /मास्क व सेनीटाईजर पारितोषिक के तौर पर दिया गया. इसके अलावा लोगों को लाइसेंस, इंश्योरेंस, पी. यू. सी., एवं रजिस्ट्रेशन का महत्व बताया गया.

कोविड 19 के मद्देनजर कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया. संस्था की ओर से प्रोजेक्ट हेड - तापस पाल के अलावा अनिल कुमार सिंह, सुधांशु पांडे, फिलिप्सन अलेक्जेंडर, मुकेश केशरी एवम् दीपक वर्मा एवं अन्य सदस्यगण मौजूद थे.