जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया आचार्य बाल कृष्ण का जन्मदिवस

धनबाद. पतंजलि योगपीठ के संस्थापक आचार्य श्री बाल कृष्ण के 48 वें  जन्मदिवस को जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया. 

इस मौके पर कोरोना महामारी से निजात पाने शरीर का इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए औषधीय पौधे गिलोय का वितरण धनबाद जिला के सभी 12 प्रखंडों में पतंजलि योग समिति धनबाद के सभी योग शिक्षक शिक्षिकाएं भाई बहनों के द्वारा श्रद्धा उल्लास पूर्वक किया गया.

इसी के तहत धनबाद के राजेंद्र सरोवर के पार्क में आने वाले नियमित योग कक्षा के योग आचार्य के द्वारा गिलोय का काढ़ा और गिलोय जड़ी बूटी का निशुल्क वितरण किया. गया साथ ही गिलोय से संबंधित अनमोल जानकारियां दी गई.

कार्यक्रम को सफल बनाने में  मुख्य भूमिका मुख्य योग शिक्षक प्रभाकर कुमार, समाजसेवी आनंद चौरसिया,  प्रेरणा नीना सूद विभा, वंदना, अर्चना, वीरेष,  मनोज तरुण, अशोक अन्य भाई बहनों ने भरपूर सहयोग किया.

इसके अलावा धनबाद प्रखंड में राजेंद्र सरोवर के अलावा घनसार के माइंस रेस्क्यू के नियमित योग कक्षा स्थल पर गोपाल साह, कृष्णा सुल्तानिया निरंजन शाह, बिंदेश्वरी महत्व अरे भाई बहनों ने भरपूर सहयोग किया.

 हीरापुर के विनोद मार्केट में अशोक जी के द्वारा गिलोय का काढ़ा गिलोय NJ NJ का वितरण हीरापुर वासियों के बीच किया गया.