अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन पर दीपोत्सव की तैयारी, आम दिनों की अपेक्षा बढ़ी दीये की बिक्री

धनबाद. अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में देधभर में दीपोत्सव सा माहौल है. घरों में तथा मंदिरों में दीप जलाने की तैयारी हो रही है. आम दिनों की अपेक्षा दीये की बिक्री भी बढ़ गई है. हीरापुर हटिया में दीये बेच रही शोभा देवी ने बताया 15 हजार से अधिक दीये बेच चुकी है. उन्होंने कहा दीपाली पर्व पर ही दीये की मांग रहती है. यह पहला अवसर है जब आम दिनों में दीये की मांग बढ़ी है. उन्होंने बताया इस खास अवसर की जानकारी पूर्व में ही हो जाने से दीये का स्टॉक कर रखी थी. 60 रु सैकड़ा की दर से दीये बेची. उन्होंने बताया ज्यादातर खरीदार मंदिरों कमिटी से थे. प्रत्येक मंदिरों के लिए एक हजार दीये खरीदी गई. लोग अपने घर मे दीये जलाने के लिए भी दीये खरीदने पहुँचे. उन्होंने बताया इससे पूर्व विगत 5 अप्रैल को भी दीये की मांग बढ़ी थी. जब देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु देश वासियों से दीपक जलाने का आह्वाहन किया था. हटिया में ही दीया विक्रेता जगत भूषण वर्मा के यहाँ भी खूब दीये बीके. उनके यहाँ ज्यादातर घरों में दीये जलाने हेतु लोग खरीदारी करने पहुँचे. हजारो दीये इनकी दुकान से बिक्री हुई. धनबाद के समस्त मंदिरों में दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है. मंदिरों की आकर्षक ढंग से साज सज्जा की गई है. रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर में भारतीय एकता शेर सेना द्वारा ग्यारह सौ दीपक जलाएं जाएंगे. शक्ति मंदिर में भी डिपोत्सव की तैयारी जोरों पर है.