विधानसभा क्षेत्रवार सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में होगी मतगणना

धनबाद : 23 मई 2019 को मतगणना के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रवार सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में मतगणना संपन्न होगी.  

36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास, 37 चंदनकियारी के लिए जेम्स सुरीन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, चास, 38 सिंदरी के लिए श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता धनबाद, 39 निरसा के लिए संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता आपूर्ति, 40 धनबाद के लिए राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी तथा 41 झरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए राकेश कुमार दुबे, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था की उपस्थिति में मतगणना संपन्न होगी.

बोकारो के लिए हॉल संख्या 1, चंदनकियारी हॉल संख्या 2, धनबाद हॉल संख्या 3, सिंदरी हॉल संख्या 4, निरसा हॉल संख्या 5 तथा झरिया के लिए हॉल संख्या 6 में मतगणना संपन्न होगी. बोकारो, चंदनकियारी, सिन्दरी तथा धनबाद के लिए 21 टेबल पर मतगणना संपन्न होगी. झरिया के लिए 23 तथा निरसा के लिए 20 टेबुल पर मतगणना संपन्न होगी.

बोकारो के लिए 28, चंदनकियारी 15, सिंदरी 21, निरसा 22, धनबाद 22 तथा झरिया के लिए 16 चक्र में मतगणना संपन्न होगी. मतगणना में बोकारो के 588, चंदनकियारी 297, सिंदरी 426, निरसा 424, धनबाद 458 तथा झरिया के 346 मतदान केंद्रों के लिए मतगणना संपन्न होगी.