5 टेबुल पर होगी डाक मतपत्र की मतगणना

धनबाद : 23 मई 2019 को कृषि बाजार प्रांगण में डाक मतपत्र की मतगणना के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि डाक मतपत्र की मतगणना 5 टेबुल पर की जाएगी. साथ ही अतिरिक्त सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी इसके लिए की जाएगी.

डाक मतपत्र की मतगणना के लिए टेबुल संख्या एक पर संजीव कुमार, इलेक्ट्रिशियन अनुदेशक, आईटीआई पर्यवेक्षक होंगे. टेबुल 2 पर ओम प्रकाश, टर्नर अनुदेशक, आईटीआई, टेबुल 3 पर मनोज कुमार, ड्रॉइंग अनुदेशक, आईटीआई, टेबुल 4 पर श्री कमलेश प्रसाद, इंस्ट्रूमेंट अनुदेशक, आईटीआई तथा टेबुल 5 पर विनय कुमार सिन्हा, वेल्डर अनुदेशक, आईटीआई धनबाद पर्यवेक्षक होंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि पर्यवेक्षक के साथ दो-दो मतगणना सहायक तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर भी उपस्थित रहेंगे.