वन विभाग : 11 लाख 60 हजार पौधे लाएंगे जिले में हरियाली, जुलाई माह से शुरू होगा रोपनी कार्य

रिपोर्ट - अमित विश्वकर्मा (चिंटू),  धनबाद. इस मॉनसून सत्र में वन विभाग जिले में 11 लाख 60 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है. आगामी 1 जुलाई से पौधा रोपनी का कार्य शुरू हो जाएगा. वन प्रमंडल पदाधिकारी विमल लकड़ा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया नदी तट पर प्रति किमी0 3 हजार पौधे लगाए जाएंगे. इस साल 15 किमी0 की लंबाई में कुल 45 हजार पौधा लगाया जाएगा. इसके लिए बराकर और जमुनिया नदी का स्थल चिन्हींत किया गया है. जिसमे बराकर में 10 किमी0, जमुनिया नदी का क्षेत्र टुंडी और तोपचांची में ढाई ढाई किमी0 तक पेड़ लगेंगे. सिल्वी कल्चर ऑपरेशन के तहत 500 हेक्टयर में 1 लाख पौधा लगाया जाएगा. इस तरह से  11 लाख 60 हजार पौधे में इस 1 लाख 45 हजार पौधे के अलावे शेष 10 लाख 15 हजार 356 पौधे 768 हेक्टयर में क्षतिपूरक के तहत लगाया जाएगा. पौधों की रोपनी में पौधों के किस्म जैसे नीम, शीशम, सागवान समेत सभी तरह के फलदार पेड़ शामिल है. उन्होंने बताया पौधे लगाने के लिए तैयारी एक वर्ष पहले ही शुरू हो जाती है. प्रथम कार्य मे पौधे लगाने के लिए जमींन उपयुक्त है अथवा नही इसकी जांच की जाती है. उच्च पदाधिकारी के द्वारा स्कूटनी के बाद स्थल की सफाई उसका घेराव किया जाता है. लक्ष्य के मुताबिक नर्सरी पौधों को स्टेब्लिस्ट किया जाता है. उन्होंने बताया इसी पौधरोपण लक्ष्य के साथ आगामी 7 जुलाई को निरसा, बराकर में नदी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में जिले के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर वृक्षा रोपण के कार्य मे सहभागिता देकर महोत्सव को सफल बनाएंगे.