न्याय की गुहार लगाने मंत्री सीपी सिंह के पास पहुँचे धनबाद सहित 24 जिले के 72 (पीआईयू) सदस्य, कंपनी ने लिया 30 जून से सेवा समाप्त करने का निर्णय

राँची / धनबाद : 30 जून से सेवा समाप्त कर देने के निर्णय के आलोक में एसबीसी एक्सपोर्ट लिमिटेड के अधीन सेवारत राज्य के सभी 24 जिलों से रोड सेफ्टी सेल (पी. आई. यू) के 72 सदस्य बुधवार को रांची में मंत्री सीपी सिंह से मुलाकात करके न्याय की गुहार लगाई. मंत्री ने पी. आई. यू सदस्यों की समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त किया है कि उनके साथ किसी भी प्रकार का गलत नहीं होने दिया जायेगा और जल्द परिवहन सचिव महोदय से इस विषय पर बात करेंगे. ज्ञात हो कि रोड सेफ्टी सेल (पी. आई. यू) सदस्य एसबीसी एक्सपोर्ट लिमिटेड आउट सोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी है. कंपनी के द्वारा सदस्यों को ईमेल के जरिये 30 जून के बाद सेवा समाप्ति की सूचना दी गई है. गौरतलब है कि जुलाई 2017 से झारखण्ड के प्रत्येक जिले में परिवहन विभाग के द्वारा रोड सेफ्टी सेल (पी. आई. यू) विंग को सड़क सुरक्षा परियोजना के अंतर्गत स्थापित किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य वर्ष 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ते मामले और उनमें हो रही मौत को पचास फीसदी तक कम करना था. परिवहन विभाग के संयुक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) इसके प्रमुख है. दो वर्षों तक रोड सेफ्टी सेल (पी. आई. यू) सदस्यों ने पुलिस, पथ निर्माण विभाग, परिवहन, नगर निगम, शिक्षा, सिविल सर्जन, नेशनल हाईवे ऑथिरिटी ऑफ़ इंडिया, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, ग्रामीण सड़क विभाग से समन्वय स्थापित कर, मिलकर सड़क सुरक्षा जैसे एक अहम परियोजना पर काम किया. हिट एंड रन में मृतक को मुआबजा दिलाने से लेकर ब्लैक स्पॉट का निरिक्षण तक, स्कूल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम हो या सड़क दुर्घटनाओं के दर्ज कांडों का मासिक एनालिसिस प्रतिवेदन. यातायात पुलिस के साथ मिलकर वाहन चालकों का रोड सेफ्टी कॉउन्सेल्लिंग. सड़क सुरक्षा से संबंधित इस तरह का कार्य जमीन पर देखने को मिल रहा था. सड़क सुरक्षा के प्रति अलग अलग विभागों और लोगों में जागरूकता और गंभीरता भी बढ़ी.