राजशा एडवटाइज्मेन्ट का भव्य शुभारम्भ, पाएं अत्याधुनिक मशीन द्वारा फ्लेक्स प्रिंटिंग का अनुभव और वो भी सस्ते दरों पर

धनबाद : धनबाद के कुमारधुबी स्टेशन रोड में राजशा एडवटाइज्मेन्ट का भव्य शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर फ्लेक्स प्रिंटिंग मशीन का स्थापना एवं विधिवत पूजन से साथ फ्लेक्स प्रिंटिंग की सेवा की शुरुवात की गई. जिसमें सस्ते दर एवं उच्च गुणवत्ता के प्रिंटिंग की सेवा प्रदान की जाएगी.

प्रोपराईटर शंकर साव ने बताया कि फ्लेक्स प्रिंटिंग अत्याधुनिक मशीन द्वारा उच्च स्तरीय एवं सस्ते दरों पर सेवा दी जा रही है. यहाँ क्वालिटी प्रिंटिंग की किफायती दरों पर एवं स्पेशल केयर के साथ किया जाता है. हमारे प्रतिष्ठान द्वारा सेवा धनबाद से आसनसोल तक दी जा रही है. हमारे यहाँ हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली और उर्दू में भी मैटर तैयार कर प्रिंटिंग की जाती है.

हमारे प्रतिष्ठान के आत्याधुनिक प्रिंटिग मशीन (konika 512i) द्वारा प्रिंटिंग का काम किया जाता है. ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी प्रिंटिंग देना ही हमारी खासियत है. हमारे यहाँ फ्लेक्स प्रिंट, स्टार प्रिंट, वालपेपर प्रिंट जैसे प्रिंटिंग रिलेटेड काम करके दिया जाता है.

मेरी कंपनी GO ONLINE पहले से लोगों सेवा प्रदान करती आ रही है. Go Online की बड़ी उपलब्धी है कि यह सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी सेवा दी जा रही है. जहाँ दुर्गम इलाकों में 2G भी नहीं है वहां हाई-स्पीड के इन्टरनेट सेवा को उपलब्ध कराया जा रहा है. Go Online से ब्रॉडबैंड हाई-स्पीड इन्टरनेट करीब 5 सालों से लोगों तक पहुँचाने का काम किया जा रहा है.  

मौके पर विष्णुदेव साव, रोहित साव, प्रफुल्ल झा, संजीव साव, संदीप चटर्जी, आकाश सिंह, सागर चंद्रा, संदीप दास, रोहन शर्मा, विक्रम साव, अप्पू गोराई, मो. आतिफ कमल, मो. जसीम खान, संतोष वर्णवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.