प्रचंड बहुमत के साथ हैट्रिक लगाने के बाद सांसद पीएन सिंह दिल्ली रवाना

धनबाद.हैट्रिक लगाने के बाद शुक्रवार की शाम राजधानी ट्रेन से सांसद पीएन सिंह दिल्ली के लिए रवाना हुए. पीएन सिंह सांसद की शपथ लेंगे. 2019 के इस लोक सभा चुनाव में सभी जीते हुए उम्मीदवारों का जुटान दिल्ली में होगा. पीएन सिंह के दिल्ली जाने के क्रम में उनके स्वागत में बड़ी संख्या में भाजपाई धनबाद स्टेशन पहुँचे. जोरदार स्वागत के साथ कार्यकर्ताओ ने पीएन सिंह जिंदाबाद के नारे लगाये. कार्यकर्ताओ का उत्साह देखते ही बन रहा था. पीएन सिंह के स्वागत में भारी संख्या में महिला कार्यकर्ताएं भी स्टेशन पहुँची. अपने निकटतम प्रतिद्वेन्दी कांग्रेस पार्टी से कीर्ति झा आजाद को पराजित कर भारी बहुमत के साथ लोक सभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले पीएन सिंह सांसद पद पर हैट्रिक बनाई है. पीएन सिंह झारखंण्ड में सर्वाधिक मतों से विजय होने वाले प्रत्याशी बने है. तीसरी बार सांसद बनना, रिकॉर्ड मतो से विजय होने की दोहरी ख़ुशी उनके समर्थकों में है. गौर तलब है कि पुनः तीसरी बार सांसद बनने के बाद पीएन सिंह अब पिछले कार्यकाल में रह गए अधूरे कार्यो को अगले पांच सालों में पूरा करने का लक्ष्य लिया है. धनबाद में पेयजल की व्यवस्था का स्थायी समाधान, ट्रेफ़िक जाम की समस्या से जनता को निजात दिलाना, धनबाद में हवाईअड्डा का निर्माण करना उनकी प्राथमिकताओं में है.