जेएमएम की प्रेस वार्ता, 25 को शहीद नेपाल रवानी की शहादत दिवस में शामिल होंगे सीएम

धनबाद. धनबाद परिसदन मे झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला समीति की और से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के माध्यम से झामुमो धनबाद जिला अध्यक्ष रमेश टुडू एवं जिला सचिव पवन महतो ने बताया की आगामी 25 फरवरी 2020 को धनबाद के  शहिद नेपाल रवारी चौक गोधर  मे झारखंड आंदोलन अग्रणी नेता सह झामुमो के पुर्व जिला अध्यक्ष शहीद नेपाल रवानी जी का 30 वाँ  शहादत दिवस मनाया जाएगा.  

उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष माननीय शिबु सोरेन, विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री माननीय जगरनाथ महतो, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो एवं श्री बिनोद पाण्डे उपस्थित होंगे. कार्यक्रम में शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा.

उक्त कार्यक्रम मे केन्द्रीय नेतागण, जिला के पदाधिकारीगण, वर्ग संगठन के तमाम पदाधिकारी भी उपस्थित रहेगें. उक्त कार्यक्रम  मे शहीद वेदी पर माल्यार्पण सुबह 10 बजे से एवं श्रद्धांजली सह आम सभा सुबह 11:30 बजे से आयोजित है,

रमेश टुडू जी ने आगे बताया की शहीद नेपाल रवानी झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता थे. उन्होने आजिवन सामाजिक कुरितियों के खिलाफ आवाज उठाई एवं लड़ाई लड़ी उनका लम्बा  संघर्ष का इतिहास रहा है.

70 के दशक मे धनबाद मे फेले माफिया तत्व और उनके शोसन के खिलाफ लम्बा संघर्ष किया एवं बहुत हद तक सफल हुऐ एवं मजदूरों को उनका हक दिलाया. आज भी झारखंड मुक्ति मोर्चा शहिदो के सपनो को झारखंड निमार्ण के प्रति  संकल्पित है. वर्तमान हेमंत सरकार शहीदो के सपनो का झारखंड का निर्माण करेगी.

मौके पर मुख्य रुप से रमेश टुडू, पवन महतो,बलराम महतो, अनसारी मंडल, मुकेश सिंह, रतिलाल टुडु मो अखतर अंसारी, हुसेन अंसारी, अरुणव सरकार, हेमंत कुमार सोरेन, समीर रवानी, तरुण कुमार मुर्मु, चंदन सिंह, अमित महतो,अजय रवानी,जगगु महतो, उल्लंलाउदिन अंसारी, मदन महतो, काली चरण महतो, संजय पंडित