निरसा पुलिस ने अबैध जानलेवा निर्मित शराब को किया नष्ट

रिपोर्ट, बी के सिंह

निरसा :  कोयले की तरह, निरसा थाना क्षेत्र का जोगीतोपा गांव इन दिनों अबैध शराब माफियाओं के सेफ जोन बना हुआ है. स्थानीय प्रशासन की शक्रियता के बावजूद  भी धंधा बन्द होने का नाम नही ले रहा है. अबतक के छापामारी में लाखों रु का शराब जप्त किया जा चुका है बावजूद स्थिति यथावत है. इसके पीछे जिन शराब माफिया का हांथ है उस पर नकेल डालना आवश्यक हो गया है. बीती रात निरसा थाना प्रभारी सह निरीक्षक सुसमा कुमारी ने जानलेवा अबैध शराब निर्माण की  गोपनीय सूचना के पर जोगीतोपा गांव में छापामार की.

  जानकारी के अनुसार छापेमारी मे बीस से पच्चीस पेटी शराब की खाली बोतल, एक टेम्पू पानी वाला जार एवं अलकोहल मिला जिसे जप्त किया गया . सम्पर्क करने पर  थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सुचना पर जोगीतापा गांव मे देर रात को छापेमारी की गई वहाँ से शराब की खाली बोतल बीस पेटी मिली जिसे वही नष्ट कर दिया गया. बाहर एक खाली टेम्पू खडा पाया गया उसे जप्त कर थाना ले आया गया. जानकारी के अनुसार जोगीतापा गांव के कई घरों मे जानलेवा अबैध शराब का उत्पादन किया जाता है और  उसे निरसा बाजार सहित आस पास के विभिन्न बाजरों मे खपाया जाता है. प्रशासन द्वारा लगातार छापामारी कर कारोबारियों द्वारा बनाये गये अबैध शराब जप्त की जाती है परन्तु उन कारोबारियों पर इसका असर दिखता नजर नही आ रहा है बेखौफ वे लगातार उत्पादन करते जा रहे है. आखिर ये किसके इशारे पर बैखौफ होकर इतनी भारी मात्रा मे जानलेवा अबैध शराब का उत्पादन किये जा रहे है उसे चिन्हित कर करवाई आवश्यक हो गया है.