चौथे चरण के चुनाव लिए आज से थमेगा प्रचार प्रसार, अब डोर टू डोर प्रत्याशी मांगेंगे वोट 

धनबाद : विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चल रहे प्रचार का शोर 14 दिसंबर को थम जायेगा. प्रचार समाप्त होने  का समय मतदान समाप्त होने की अवधि से 48 घंटा पहले निर्धारित किया गया है. जिन पांच सीटों पर पांच बजे मतदान समाप्त होना है, वहां प्रचार करने की  अवधि शाम पांच बजे खत्म होगी. वहीं जिन  जगहों पर दोपहर तीन बजे वोटिंग का समय तय किया गया है, वहां दोपहर तीन बजे  के बाद चुनाव प्रचार प्रतिबंधित हो जायेगा. 15 सिटों पर 16 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. इस चरण में कोयलांचल की 13 सीटों के अलावा संताल परगना प्रमंडल की दो सीटें (देवघर व मधुपर) भी शामिल हैं. चुनाव आयोग ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए इस चरण के लिए विभिन्न विधानसभा सीटों के लिए मतदान का अलग-अलग समय निर्धारित किया है.  
 
10 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. शेष पांच विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा. चौथे चरण के चुनाव गांडेय, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, बाघमारा, बगोदर, जमुअआ, गिरिडीह, डुमरी, टुंडी, देवघर व मधुपुर में होना है. .
 
 चुनाव  के लिए प्रचार समाप्त होने के बाद  प्रत्याशियों को केवल डोर-टू-डोर प्रचार की ही अनुमति होगी. इसके बाद रैली  निकालना या प्रचार वाहन का इस्तेमाल करना पूर्णत: प्रतिबंधित होगा. चुनाव  आयोग ने इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया है.