वार्ड 14 के 8 सफाईकर्मी को हटाने के फरमान से आक्रोश

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के वार्ड नंबर 14 में लगभग 12 वर्षों से कार्यरत 8 सफाई कर्मियों को नगर निगम के द्वारा हटाने का फरमान दिया गया है. जिसके बाद सफाई कर्मियों में आक्रोश है. उन्होंने कहा की एक तरफ सरकार बाहर से लौटे प्रवासियों को काम देने की बात कह रही है. दूसरी तरफ 12 वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मियों को अगर इस कोरोना काल में हटा दिया जाए तो वह इस समय कहां जाएंगे.

वही कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राशिद रजा ने कहा कि वार्ड नंबर 14 इतना बड़ा है कि वर्तमान में कार्यरत 23  सफाई कर्मी भी वहां पर कम पड़ रहे हैं ऐसे में 8 सफाईकर्मियों को हटाने का फरमान नगर निगम के द्वारा दिया गया है जो सरासर गलत है, स्थिति और भी बदतर हो जाएगी. यह लोग कहां जाएंगे इनके सामने भूखमरी की स्थिति आ जाएगी.

सफाई कार्य में लगे महिलाओं का कहना है कि 10-12 वर्षों से वह अपनी सेवा नगर निगम में दे रहे हैं.   बहुत लोगों के पति भी नहीं है और जिनके पति हैं वह काम करने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में पूरे घर की जिम्मेवारी हम पर ही है. महिलाओं ने मीडिया के माध्यम से सरकार से इस निर्णय पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही है.