सोना के भाव में गिरावट, जानें कीमत

नई दिल्ली : निवेशकों की मुनाफावसूली से वायदा कारोबार (फ्यूचर ट्रेडिंग) में मंगलवार को चांदी 0. 36 प्रतिशत गिरकर 38,033 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. हालांकि, वैश्विक बाजार में मजबूत रुख ने गिरावट को सीमित करने का प्रयास किया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगले साल मार्च डिलीवरी वाली चांदी 136 रुपये यानी 0. 36 प्रतिशत गिरकर 38,033 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें 212 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी तरह, फरवरी डिलीवरी वाली चांदी भी 125 रुपये यानी 0. 33 प्रतिशत गिरकर 38,067 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. इसमें 371 लॉट का कारोबार हुआ. सिंगापुर में चांदी 0. 20 प्रतिशत बढ़कर 14. 77 डॉलर प्रति औंस पर रही. कारोबारियों ने कहा कि प्रतिभागियों की मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट रही लेकिन वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से इसे थामने में मदद मिली.

वहीं, वायदा कारोबार में सोना 85 रुपये गिरकर 31,545 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2019 डिलीवरी वाला सोना 85 रुपये यानी 0. 27 प्रतिशत गिरकर 31,545 रुपये प्रति दस ग्राम पर रह गया. इसमें 180 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी तरह, अगले साल जनवरी डिलीवरी वाला सोना 66 रुपये यानी 0. 21 प्रतिशत गिरकर 31,435 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 177 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों की मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट रही लेकिन वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से इसे थामने में मदद मिली. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0. 24 प्रतिशत बढ़कर 1,249. 20 डॉलर प्रति औंस पर रहा.

Web Title : GOLD PRICES FALL BY 85 RUPEES REACHED 31545 PER 10 GRAMS

Post Tags: