रसोई पर महंगाई की मार, एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े

नई दिल्ली : घरेलू रसोई गैस एलपीजी कीमत में 2 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. सरकार द्वारा एलपीजी डीलरों के कमीशन बढ़ाए जाने के बाद यह बढ़ोतरी की गई. सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों की कीमत अधिसूचना के अनुसार 14. 2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 507. 42 रुपये होगी जो पहले 505. 34 करोड़ रुपये थी.   

इस महीने यह दूसरा मौका है जब एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं. इससे पहले, एक नवंबर को मूल कीमत पर कर के कारण प्रति सिलेंडर 2. 84 रुपये की वृद्धि की गई थी.  

इससे पहले, पेट्रोलियम मंत्रालय ने डीलर कमीशन बढ़ाने का आदेश दिया था. आदेश में मंत्रालय ने कहा कि 14. 2 किलो और 5 किलो के सिलेंडर पर घरेलू एलपीजी वितरकों का कमीशन पिछली बार सितंबर 2017 में क्रमश: 48. 89 रुपये तथा 24. 20 रुपये नियत किया गया था.  

आदेश के अनुसार एलपीजी वितरकों के कमीशन की नए सिरे से समीक्षा के लिये अध्ययन के लंबित होने के बीच परिवहन लागत, वेतन आदि में वृद्धि को देखते हुए अंतरिम उपाय के रूप में वितरकों का कमीशन 14. 2 किलो के सिलेंडर के लिये बढ़ाकर 50. 58 रुपये प्रति सिलेंडर तथा 5 किलो के सिलेंडर के मामले में 25. 29 रुपये करने का फैसला किया गया है

Web Title : LPG CYLINDER PRICE INCREASED TWICE KNOW NEW PRICE