कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 39 हजार के पार

नई दिल्ली : वित्त मंत्री की तरफ से शुक्रवार को कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) में की गई कटौती की घोषणा के बाद घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में आई तेजी सोमवार को भी जारी रही. शुक्रवार को 1,921. 15 अंक की तेजी के साथ 38014. 62 के स्तर पर बंद होने वाले सेंसेक्स (Share Market) ने हफ्ते की शुरुआत भी बंपर तेजी के साथ की. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सोमवार को 30 अंक वाला सेंसेक्स 830 अंक ऊपर 38,844. 00 के स्तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाला निफ्टी 268 अंक चढ़कर 11,542. 70 के स्तर पर खुला.

कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10. 3. 0 बजे सेंसेक्स 759. 95 की तेजी के साथ 38774. 57 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 232. 3 अंक के उछाल के साथ 11506. 50 पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र में एक समय 1300 से ज्यादा अंक बढ़कर 39,346. 01 के स्तर पर पहुंच गया, हालांकि मुनाफावसूली के कारण कुछ ही देर में यह नीचे आ गया. इसी तरह निफ्टी ने अभी तक के कारोबार के दौरान 11,666. 35 का हाई छुआ.

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1. 13 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1. 75 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 2. 80 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है.

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स ने अब तक की सबसे बड़ी तेजी दर्ज कर 2284. 55 अंक की तेजी हासिल कर थी और कारोबारी सत्र के अंत में यह 1,921. 15 अंक चढ़कर 38014. 62 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 569. 4 अंक की उछाल के साथ 11274. 20 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में यह तेजी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के बाद दर्ज की गई थी. वित्त मंत्री ने शुक्रवार को कॉरपोरेट टैक्स 34 प्रतिशत से घटाकर 25. 17 फीसदी करने का ऐलान किया था.

Web Title : STOCK MARKET BUZZING WITH CORPORATE TAX CUTS, SENSEX CROSSES 39 THOUSAND

Post Tags: